राखी सावंत पर हुआ जानलेवा हमला!, पूर्व पति रितेश सिंह ने दिया अपडेट

Central Desk
2 Min Read

Rakhi Sawant Fatally Attacked : अक्सर सुर्खियों में रहने वाली TV एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की हाल ही में सर्जरी हुई है। और सर्जरी के बाद अब वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही है।

वो अभी भी हॉस्पिटल में ही Admit हैं। उनके पूर्व पति रितेश सिंह सोशल मीडिया पर फैंस को हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।

राखी सावंत पर हुआ जानलेवा हमला!, पूर्व पति रितेश सिंह ने दिया अपडेट  ENTERTAINMENT NEWS Rakhi Sawant fatally attacked! Ex-husband Ritesh Singh gives update

अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी अस्पताल में नर्सों की मदद से वॉक करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि बीच-बीच में दर्द से कराह रही हैं। उनका Video Shoot करते हुए रितेश उन्हें हौसला दे रहे हैं।

गर्भाशय में ट्यूमर

राखी सावंत पर हुआ जानलेवा हमला!, पूर्व पति रितेश सिंह ने दिया अपडेट  ENTERTAINMENT NEWS Rakhi Sawant fatally attacked! Ex-husband Ritesh Singh gives update

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चलें बीते दिनों राखी सावंत की अचानक तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले रिपोर्ट आई कि उन्हें दिल से जुड़ी कोई बीमारी है।

फिर बताया गया कि उनके गर्भाशय में Tumor है। करीब 3 घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकाल दिया गया। तब रितेश ने कहा था कि राखी अभी डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं। उन्हें बेड रेस्ट के लिए बोला गया है।

राखी को जान से मारने की धमकियां

इस बीच रितेश ने बिना नाम लिए राखी के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर भी हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें और राखी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Pandey (@pinkvillalife)

Share This Article