मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही वेब सीरीज ‘तंदूर’ के साथ डिजीटिल डेब्यू करने जा रही हैं। इस डिजीटल डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
हालांकि, ‘तंदूर’ का ट्रेलर भले ही अभी सामने नहीं आया है, लेकिन रश्मि अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं।
वजह हैं उनकी इस वेब सीरीज की झलक दिखाता एक गाना जो शुक्रवार को रिलीज हुआ है।
इस गाने में रश्मि की अपने ऑनस्क्रीन पति यानी तनुज के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।
इस बारे में रश्मि ने बताया कि इस वेब सीरीज में वह पलक का किरदार निभा रही हैं जो एक सीधी-सादी लड़की है लेकिन साथ ही महत्वकांक्षी भी है। रश्मि का कहना है कि इस सीरीज में वह काफी लेयर्ड किरदार निभा रही हैं।
इस गाने की शुरुआत रश्मि और तनुज की शादी से होती है और ये जोड़ी सात फेरे लेते हुए नजर आ रही है।
हालांकि इसी शादी में एक शख्स ऐसा भी है जो थोड़ा निराश और दुखी नजर आ रहा है।
शादी के बाद ये जोड़ी अपना नया घर सजाती-बसाती और रोमांस करती हुई थी नजर आ रही है।
रश्मि इस गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं। रश्मि देसाई की आने वाली इस वेब सीरीज का विषय क्या है ये तो अभी साफ नहीं है।
बता दें कि इस वेब शो का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज किया जाना है। रश्मि का ये शो उल्लू एप पर आएगा।