हरिद्वार: अभिनेत्री तापसी पन्नू की हालिया रिलीज फिल्म हसीन दिलरुबा के दृश्यों पर हरिद्वार में बवाल मच गया है।
तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे की इस मूवी में गंगा घाट पर धूम्रपान करते दृश्यों से हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित और गंगा सभा के साथ-साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद भी बेहद खफा हैं।
फिल्म में गंगा किनारे अभिनेता विक्रांत मेस्सी शराब और धूम्रपान का सेवन कर रहे हैं। साथ ही इसमें हरिद्वार के ललतारौ पुलिस स्थित आश्रमों के बीचो-बीच कुत्तों को मांस खिलाने का दृश्य भी है।
गंगा सभा ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। गंगा सभा फिल्म प्रोड्यूसर को नोटिस भेज रही है।
हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का इस तरह का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए दृश्य बेहद आपत्तिजनक है।
हिंदू देवी-देवताओं के धार्मिक स्थलों पर इस तरह के दृश्यों को फिल्माना नहीं चाहिए था और अब गंगा सभा अपने बैनर तले फिल्म से जुड़े लोगों को नोटिस भिजवा रही है।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा है कि हिंदू देवी देवताओं के इस तरह के अपमान को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग इस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आखिर बार-बार क्यों देवी देवताओं के स्थलों पर इस तरह का गलत कृत्य किया जाता है।
स्वामी स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि फिल्मों को युवा भी देखते हैं। ऐसे दृश्यों की शूटिंग यहां नहीं होना चाहिए। मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि हरिद्वार में इतने बड़े बजट की फिल्म शूट हो रही है और सरकार इसको परमिशन दे रही है।
ऐसे दृश्यों को अगर फिल्माया जा रहा है तो यह सरकार का फेलियर है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के प्रोडक्शन हाउस को किसी भी कीमत पर परमिशन न दी जाए।
हरिद्वार हिंदुओं का पवित्र स्थान है। फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने चाहिए।