शाहरुख खान ने शेयर की गणपति बप्पा की तस्वीर, लिखी दिल छू लेने वाली बात

Digital News
1 Min Read

मुंबई: दस दिन तक धूमधाम से चलने वाला गणेश उत्सव 19 सितंबर को गणपति विसर्जन के साथ ही सम्पन्न हो गया।

आम लोगों से लेकर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक इसकी धूम रही। सबने गणपति को विदाई देने के साथ ही उनसे अगले साल फिर आने की प्रार्थना भी की।

इन सब के बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा की मूर्ति की तस्वीर शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी है।

शाहरुख ने लिखा-‘भगवान गणेश का आशीर्वाद हम सभी के साथ तब तक बना रहे, जब तक हम उन्हें अगले साल फिर से नहीं देखते… गणपति बप्पा मोरया !’ शाहरुख का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान और जवान में नजर आएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा वह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में छोटी सी भूमिका में भी नजर आएंगे।

Share This Article