Sonakshi-Zaheer’s Marriage : जहीर के साथ सात साल तक Relationship में रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अब जहीर की पत्नी बन गई हैं। अलग-अलग धर्म का होना पहला सबसे बड़ा कारण था। सोनाक्षी जहां, हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
वहीं, जहीर इकबाल मुस्लिम परिवार से। इसलिए ये इंटरफेथ शादी ने खूब सुर्खियां बटौरी। दूसरा कारण रहा सोनाक्षी के भाई लव का इस जश्न में शामिल न होना और क्रप्टिक पोस्ट के साथ लगातार तंज कसना। अब बेटी की शादी के 50 दिन पूरे होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का सब्र टूटा, तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और दिल की बात को बयां कर दी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते को लेकर दो टूक कहा, यह शादी का मामला है, दूसरी बात अगर बच्चों की शादी हुई है तो यह गैरकानूनी और असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने अपनी इच्छा और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया। इसलिए मैं इसकी सराहना करता हूं।
दिग्गज एक्टर ने अपनी बेटी की पसंद पर गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए अपने रुख को और विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा तो कौन खड़ा होगा, मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे। यह बेहद खुशी का पल था।
उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका प्राथमिक ध्यान अपने बच्चों की संतुष्टि पर है। सोनाक्षी और जहीर Made for each Other बताते हुए शत्रुघ्न ने कहा, माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। मैं उन्हें Made for each Other कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।बता दें 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में Civil Wedding की।