Shraddha Kapoor will Shift to a new House after the Success of ‘Stree 2’ : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री-2’ बाक्स आफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म की सफलता के बीच अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपने नए घर में शिफ्ट हो रही हैं। ‘स्त्री-2’ में अक्षय ने कैमियो भी किया था। अब दोनों एक दूसरे के पड़ोसी बनने जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, Shraddha Kapoor जुहू में एक घर किराए पर ले रही हैं, जहां ऋतिक रोशन रहते हैं। यह समुद्र की ओर मुख वाला फ्लैट है। पहले इस घर में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा के साथ शिफ्ट होने वाले थीं, लेकिन यह Deal आगे नहीं बढ़ पाई। अक्षय भी अपने परिवार के साथ ऋतिक के फ्लैट वाली ही बिल्डिंग में एक लग्जरी डुप्लेक्स फ्लैट में रहते हैं। इस फ्लैट का किराया करीब 8.5 लाख रुपये होने वाला है।
श्रद्धा कपूर अब तक अपने माता-पिता के साथ जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही थीं। अब वह पहली बार अकेले Shift होने जा रही हैं। कुछ दिन पहले एक शो में उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें अपने माता-पिता को छोड़कर दूसरे घर में शिफ्ट हो जाना चाहिए। जाकिर का जवाब वायरल हो गया।
फिल्म ‘स्त्री-2’ इस माह 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना भी हैं। यह फिल्म वर्ष 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। खबर है कि ‘स्त्री-3’ की स्क्रिप्ट पर काम भी अब शुरू हो चुका है।