Horror Movies On OTT: अधिकतर लोग Horror-Thriller movie देखना बेहद ही ज्यादा पसंद करते हैं। कई सारी ऐसी हॉरर मूवी है जिसे देख कर आप को खूब मजा आएगा और अगर रात में अकेले कमरे में आप इन हॉरर मूवीज (Horror Movies) को देख लेते हैं तो फिर शायद रात भर अकेले सो नहीं पाएंगे। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही हॉरर-थ्रिलर मूवी के बारे में बताते हैं।
‘अलोन’ (ALONE)
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की फिल्म ‘अलोन’ में काफी डरावने सीन हैं। साल 2015 में पर्दे पर आई ये हॉरर फिल्म Amazon Prime Video पर मौजूद है।
‘परी- नॉट ए फेयरीटेल’ (PAARI)
अनुष्का शर्मा स्टारर हॉरर फिल्म ‘परी- नॉट ए फेयरीटेल’ 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुष्का का भूतिया कैरेक्टर आपकी नींदे उड़ा देगा। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
‘स्त्री’ (STREE)
साल 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ एक Horror-Comedy है जो एक चुड़ैल के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है।
‘1920 एविल रिटर्न्स’ (1920 EVIL RETURNS)
आफताब शिवदसानी की फिल्म ‘1920 एविल रिटर्न्स’ में टिया बाजपेयी पर आत्मा सवार हो जाती है जिसके बाद उनका खौफनाक रूप सामने आता है। ये फिल्म Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है।
‘छोरी’ (CHHORI)
नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ में दो बच्चे भूतिया रोल में होते हैं। उनका कैरेक्टर, सीन और फिल्म का विजुअल देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ये फिल्म Prime Video पर देखी जा सकती है।
‘शैतान’ (SHAITAN)
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ गुजराती Psychological Thriller Film ‘वश’ का रीमेक है। इसके सीन आपको थर-थर कांपने पर मजबूर कर सकते हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।