T Series के मालिक भूषण कुमार की बहन का निधन, 21 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान

T Series के सह-मालिक और नब्बे के दशक के अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 21 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Central Desk
2 Min Read

T Series Co Owner Krishan Kumar Daughter Death: T Series के सह-मालिक और नब्बे के दशक के अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 21 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

तिशा पिछले कुछ समय से Cancer से जूझ रही थीं और उनके इलाज के लिए उन्हें मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था। जर्मनी के एक अस्पताल में बीते दिन तिशा ने अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर के बाद पूरी Film Industry में शोक की लहर फैल गई है।

T Series के मालिक भूषण कुमार की बहन का निधन,  21 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान  T Series owner Bhushan Kumar's sister passes away, this disease took her life at the age of 21

T Series के प्रवक्ता का बयान

T Series के प्रवक्ता ने तिशा की मौत की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का लंबी बीमारी से जूझने के बाद कल निधन हो गया।

T Series के मालिक भूषण कुमार की बहन का निधन,  21 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान  T Series owner Bhushan Kumar's sister passes away, this disease took her life at the age of 21

- Advertisement -
sikkim-ad

यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की Privacy का सम्मान किया जाए।” तिशा के निधन से परिवार में शोक का माहौल है। बता दें कि तिशा T Series के MD भूषण कुमार की कजिन थीं।

कृष्ण कुमार का फिल्मी सफर

कृष्ण कुमार म्यूजिक कंपनी T Series के दिवंगत संस्थापक और फिल्म निर्माता गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं।

T Series के मालिक भूषण कुमार की बहन का निधन,  21 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान  T Series owner Bhushan Kumar's sister passes away, this disease took her life at the age of 21

उन्होंने 90 के दशक में फिल्मों में अभिनय किया था। कृष्ण कुमार ने 1993 में “आजा मेरी जान” फिल्म से Bollywood में Debut किया था। इसके बाद वे “कसम तेरी कसम” और “शबनम” जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान नहीं मिली।

सफलता और वापसी

1995 में आई उनकी फिल्म “सनम बेवफा” ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रियता दिलाई। हालांकि, उनका अभिनय करियर ज्यादा सफल नहीं हो सका और वे 2000 में आई फिल्म “पापा दी ग्रेट” के बाद Acting से दूर हो गए। वर्तमान में कृष्ण कुमार T Series कंपनी के सह-मालिक हैं।

Share This Article