ऑन स्क्रीन इमेज की वजह से को-स्टार को हो गई थी गलत फहमी

Digital News
3 Min Read

मुंबई: वर्ष 2018 में दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने बताया था कि उनकी ऑन स्क्रीन इमेज की वजह से बहुत सारे को-स्टार को ये गलतफहमी हो गई थी कि रियल लाइफ में भी मल्लिका बेहद बोल्ड हैं।

मल्लिका ने बताया था कि कई रोल इन्हें सिर्फ इसलिए गंवाने पड़ गए थे क्योंकि उन्होंने ऑफ कैमरा अंतरंग होने से इनकार कर दिया था।

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें खुद पर गर्व है कि कभी भी फिल्म में रोल पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।

मल्लिका शेरावत ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि ‘मुझे लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह की सोच थी। अगर आप शॉर्ट स्कर्ट पहनते हैं, स्क्रीन पर किसिंग सीन देते हैं तो पुरुष लिबर्टी लेने की सोचता है। मेरे साथ भी यही हुआ। मैं कई प्रोजेक्ट से सिर्फ इस वजह से बाहर कर दी गई। क्योंकि हीरो का कहना था कि तुम मेरे साथ अंतरंग क्यों नहीं हो सकती ? जब तुम ऑन स्क्रीन कर सकती हो तो प्राइवेट में करने में क्या दिक्कत है ? हमारे सोसाइटी की समस्या ही यही है’।

मल्लिका शेरावत इन दिनों लंदन में रह रही हैं। 2013 में लॉस एंजिल्स चली गईं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया था कि ‘अमेरिका में मैं सोशल फ्रीडम एंजॉय करती हूं लेकिन जब इंडिया आती हूं तो महिलाओं के लिए अभी भी सोच अच्छी नहीं है। यह देखकर बहुत बुरा लगता है।

मल्लिका हाल ही में रजत कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म आरके/आरके में नजर आई थीं।

बता दें ‎कि एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपनी फिल्मों में बोल्ड रोल प्ले करने के लिए जानी जाती हैं।

2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन प्ले कर बॉलीवुड में सनसनी मचा दिया था।

इस फिल्म में 17 किसिंग सीन दिए थे। इसके बाद आई फिल्म ‘मर्डर’ में तो जबरदस्त बोल्ड सीन कर फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड फिल्म ‘द मिथ’ में जैकी चेन के साथ काम करने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं।

Share This Article