‘Stree 2’ Song ‘Aaj Ki Raat’ Out: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे सितारों से सजी Horror-Comedy फिल्म ‘स्त्री 2’ का फर्स्ट सॉन्ग ‘आज की रात’ रिलीज हो गया है।
गाने में तमन्ना भाटिया के हॉट डांस मूव्स और गाने की शानदार बीट्स आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देंगी। इस गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है, संगीत सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
तमन्ना भाटिया का शानदार प्रदर्शन
तमन्ना भाटिया ने ‘आज की रात’ गाने में अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया है। ग्रीन कलर के Outfit में तमन्ना का अंदाज देखने लायक है। उनके ठुमके और बोल्डनेस ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं।
ट्रेलर के बाद गाने ने मचाया धमाल
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म “स्त्री 2” के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब मेकर्स ने गाने ‘आज की रात’ से दर्शकों को और भी उत्साहित कर दिया है। गाने की शानदार Beats और तमन्ना के डांस मूव्स ने इसे तुरंत ही हिट बना दिया है।
View this post on Instagram