Netflix पर ट्रेंडिंग में हैं ये Movies, देखना बिल्कुल न करें मिस

OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर हर हफ्ते नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज का आना एक आम बात है। इनमें से कुछ कंटेंट इतनी लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं कि वे टॉप 5 या टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बना लेते हैं।

Central Desk
3 Min Read

Netflix Top 5 Trending Movies: OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर हर हफ्ते नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज का आना एक आम बात है। इनमें से कुछ कंटेंट इतनी लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं कि वे टॉप 5 या टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बना लेते हैं।

खास बात यह है कि इस सूची में न सिर्फ Bollywood बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्में भी शामिल होती हैं, जिन्हें दर्शक अपने-अपने रुचि के अनुसार परिवार के साथ देख सकते हैं।

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए कुछ नए कंटेंट ने टॉप 5 Trending List में अपनी जगह बनाई है। यदि आपने अभी तक इन्हें नहीं देखा है, तो जरूर देखें। आइए जानते हैं कि इस List में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।

1. महाराजा

Netflix पर ट्रेंडिंग में हैं ये Movies, देखना बिल्कुल न करें मिस These movies are trending on Netflix, don't miss watching them.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साउथ एक्टर विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘महाराजा’ का। एक्शन, थ्रिलर और Suspense से भरपूर यह फिल्म पिछले महीने 14 जून, 2024 को रिलीज की गई थी और अब यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

- Advertisement -
sikkim-ad

2. वाइल्ड वाइल्ड पंजाब

Netflix पर ट्रेंडिंग में हैं ये Movies, देखना बिल्कुल न करें मिस These movies are trending on Netflix, don't miss watching them.

वरुण शर्मा की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘Wild Wild Punjab’ भी नेटफ्लिक्स की टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। इस फिल्म को सीधे Netflix पर ही रिलीज किया गया था।

3. श्रीकांत

Netflix पर ट्रेंडिंग में हैं ये Movies, देखना बिल्कुल न करें मिस These movies are trending on Netflix, don't miss watching them.

राजकुमार राव की बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत’ का तीसरा स्थान है। बिजनेसमैन श्रीकांत भोला की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को मई में रिलीज किया गया था, और हाल ही में इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है।

4. महाराज

Netflix पर ट्रेंडिंग में हैं ये Movies, देखना बिल्कुल न करें मिस These movies are trending on Netflix, don't miss watching them.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘महाराज’ ने भी काफी विवादों के बाद फाइनली Netflix पर अपनी जगह बनाई है। अब यह फिल्म टॉप 5 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

5. थैंक्सगिविंग

Netflix पर ट्रेंडिंग में हैं ये Movies, देखना बिल्कुल न करें मिस These movies are trending on Netflix, don't miss watching them.

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर हाल ही में जोड़ी गई फिल्म ‘Thanksgiving’ को जरूर ट्राई करें। इस हॉलीवुड फिल्म में Patrick Dempsey और नेल वर्लाक मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म भी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है।

इन फिल्मों को देखने का मौका न गंवाएं और अपने वीकेंड को मनोरंजन से भरपूर बनाएं।

Share This Article