मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आंतकियों ने बॉलीवुड के अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले और मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी मुंबई पुलिस को फोन पर दी गई है।
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इन सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया है।
हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच लगातार की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिन (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर बम रखे गए हैं।
अधिकारी ने आगे कहा, ‘कॉल मिलने के बाद रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।’
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती की गई है।
पुलिस ने सतर्कता के साथ आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।