मुंबई: फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड के साथ -साथ दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां, दिलवाले, सुई धागा, जुड़वां 2 जैसे कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके वरुण धवन अपनी फिल्मों के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।
अब हाल ही में वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने नाम में बड़ा बदलाव किया है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम के डैशबोर्ड पर अपना नाम बदलकर वरुण धवन की जगह वरुम धवन कर लिया है।
हालांकि अभी तक अभिनेता के ऐसा करने की वजह पता नहीं चली है।
वहीं वरुण धवन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।
इसके अलावा वरुण कृति सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में भी नजर आएंगे।