‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन की भी धमाकेदार एंट्री, टीजर देख आपके रोंगटे हो जाएंगे खड़े…

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने खूब धूम मचाया और अब जल्द ही सनी देओल ‘Border 2’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है। सनी देओल के साथ फिल्म में वरुण धवन की भी धमाकेदार एंट्री हुई है।

Digital Desk
3 Min Read

Border 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने खूब धूम मचाया और अब जल्द ही सनी देओल ‘Border 2’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है। सनी देओल के साथ फिल्म में वरुण धवन की भी धमाकेदार एंट्री हुई है।

फिल्म के टीजर में वरुण धवन की आवाज आई है साथ ही वरुण धवन ने खुद Instagram पर फिल्म का टीजर शेयर किया है।

सोनू निगम की आवाज से होती है शुरुआत

बताते चलें टीजर की शुरुआत सोनू निगम की आवाज से होती है जिसमें वो बॉर्डर का मशहूर गाना ‘संदेशे आते हैं’ गाते हैं, आगे वरुण धवन की आवाज आती है और वो कहते हैं, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती हैं सब छोड़कर आता हूं।’

Post में फिल्म की रिलीज तारीख का भी ऐलान किया गया है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वरुण धवन का भावुक पोस्ट

वरुण धवन ने टीजर के साथ एक लंबी पोस्ट भी लिखी है, एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ”मैं चौथी क्लास का बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और Border देखी। और इसने मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी।

मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना ​​शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूँ कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) के दौरान। जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित Border 2 में भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। और मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है।

मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूँ, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है। मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूँ ? जय हिन्द।”

Share This Article