Web Series IC-814 Embroiled in Controversy: कंधार हाईजैक पर बनी Web Series IC-814 विवादों में घिर गई है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम होने से बवाल मच गया है। विरोध के बाद अब केंद्र सरकार Action में आ गई है।
इस वेब सीरीज को लेकर केंद्र सरकार ने Netflix के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने IC-814 वेब सीरीज को लेकर Netflix के कंटेंट हेड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखे गए हैं।
BJP ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने ये जानबूझकर किया है। BJP नेता अमित मालवीय ने कहा कि आतंकियों की पहचान हिंदू नामों से छिपाने की कोशिश की गई है। अब इस फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए।
BJP नेता मालवीय ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के अपराधों को अच्छा दिखाने के लिए लेफ्ट का ये एजेंडा है। यह सिनेमा की शक्ति है, जिसे Communist 70 के दशक से आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह केवल लंबे समय में भारत के सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाएगा।