मुंबई: जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर साझा की है। साथ ही उन्होंने लोगों को ऐसी धोखाधड़ी से सचेत रहने की सलाह दी।
शबाना ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की और एडवांस पेमेंट कर दी। दरअसल शबाना ने एक शराब की दुकान से कुछ ऑर्डर किया था।
अपने ट्वीट में ऑर्डर की पेमेंट डिटेल शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि उन तक यह सामान अभी तक नहीं पहुंचा है।
यही नहीं, अब जब वह उस दुकान के नंबर पर फोन लगा रही हैं तो कोई उनका कॉल भी नहीं उठा रहा।
शबाना ने ट्वीट में लिखा, ‘सावधान, मैं ठगी का शिकार बन गई हूं।
‘लिविंग लिक्विड्ज’ को मैंने ऑर्डर दिया था। इसके लिए पहले ही पैसे भी पेमेंट कर दिए, लेकिन अभी तक आइटम की डिलिवरी नहीं हुई है।
उन लोगों ने मेरा फोन उठाना भी छोड़ दिया है। शबाना ने इस ट्वीट के फौरन बाद उनके साथ ठगी का यह मामला वायरल हो गया।
फैंस उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सुझाव देने लगे।
लोखंडवाला-ओशिवरा सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन ने शबाना को सुझाव दिया कि वे इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने लिखा, ‘मैडम गूगल पर शराब की दुकानों के जो नंबर दिखाए जाते हैं, उनमें से ९९ फीसदी फर्जी होते हैं।
आपको ‘लिकर लिक्वड़ीज’ ने धोखा नहीं दिया, बल्कि किसी सामान्य ठगों ने आपको लूटा है। कृपया पुलिस में शिकायत दर्ज करें और इस मुद्दे पर जागरुकता बढ़ाएं।’