8 दिन पहले हो गई थी सिद्धू मूसेवाला की मौत की भविष्यवाणी, BiggBoss के इस कंटेस्टेंट ने किया सनसनीखेज खुलासा

0
7
Sidhu Moosewala's death was predicted 8 days ago, this BiggBoss contestant made a sensational revelation
Advertisement

BiggBoss contestant made a sensational revelation: बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर के बाद कल सोमवार को शो का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। पहले ही दिन घर में काफी कुछ देखने को मिला और साथ ही कई बड़े राज भी खुल गए।

दरअसल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट और BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ी एक ऐसी बात बताई है, जिससे सब हैरत में पड़ गए है। उन्होंने कहा कि एक ज्योतिषी मित्र ने सिद्धू की मौत से 8-9 दिन पहले उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी थी।

सिद्धू ने दिखाई थी अपनी कुंडली

सिद्धू की मौत के बारे में बात करते हुए बग्गा ने बताया, ‘शुरू में, मैं ज्योतिष में विश्वास नहीं करता था, लेकिन मेरा एक ज्योतिषी दोस्त है, जिसका नाम रुद्र है। मैंने सिद्धू मूसेवाला के साथ उसकी एक तस्वीर देखी।

इसलिए मैंने पूछा कि वो सिद्धू से क्यों मिला। उसने मुझे बताया कि सिद्धू उसे अपनी कुंडली दिखाने आया था, जिससे मुझे हैरानी हुई,। क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सिद्धू ऐसी चीजों में विश्वास करता है।’

ज्योतिषी ने सिद्धू को दी थी देश छोड़ने की सलाह

बग्गा ने आगे कहा कि ‘मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू ने उसके साथ चार घंटे बिताए। रुद्र ने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह दी, चेतावनी दी कि उसके ऊपर खतरा मंडरा रहा है। उसकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए मैंने उसे देश छोड़ने की चेतावनी दी थी।’