अपने पापा को खूब याद कर रहीं हिना खान, सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

Digital News
2 Min Read

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का हाल ही में कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई।

वह सोशल मीडिया पर अपने पिता को खोने का गम शेयर करती रहती हैं।

हालांकि, हिना अपने वर्क कमिटमेंट पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। एक नया वीडियो जारी कर एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पिता को रोज देख सकती हैं।

दरअसल, हिना का नया म्यूजिक वीडियो ‘पत्थर वारगी’ रिलीज होने के साथ ही धूम मचा रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में हिना व्हाइट कलर की ड्रेस में अपनी बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं और वो पहले कैमरे की तरफ देखकर हल्की सी स्माइल देती हैं फिर अपने हाथ के इशारे से दूर कुछ दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘पत्थर वारगी’ का म्यूजिक सुनाई दे रहा है।

इस वीडियो के साथ हिना ने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है ‘मैं तेरे बिना तां यारा आज ते पत्थर वारगी आं…‘पत्थर वारगी’ का मेरा वर्जन।

मैं और कुछ भी सोच नहीं पा रही। मैं आपको मिस करती हूं डैड, आपने हमारे साथ रहने का कुछ इस तरह फैसला लिया है, आप हमें अकेला नहीं छोड़ सकते।

हमारी बालकनी से उन्हें रोज देख सकते हैं। मुझे पता है आप हमे देख रहे हैं।

आपकी फैमिली आपसे बेहद प्यार करती है।’ बता दें कि इससे पहले हिना खान ने पत्थर वारगी’ का वीडियो शेयर कर 5 मिलियन व्यूज के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

इस वीडियो में हिना ने तन्मय सिंह और बी प्राक के साथ काम किया है।

Share This Article