Terminal Building of Birsa Munda Airport: यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा। Birsa Munda Airport की टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश शुल्क को कम कर दिया गया है। पूर्व में टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) में प्रवेश को लेकर 75 रुपये प्रति व्यक्ति लिये जाते थे।
75 के बदले अब प्रति व्यक्ति लिए जा रहे हैं मात्र ₹50
अब 50 रुपये प्रति व्यक्ति लिये जा रहे हैं। वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए outsourcing किया है। इस बाबत एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि पहले टर्मिनल बिल्डिंग में ही प्रवेश टिकट के लिए काउंटर था, जिसे अब पार्किंग क्षेत्र में किया गया है। इसके लिए पूर्व में निविदा निकाली गयी थी।
वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) में बैगेज ले जाने व बोर्डिंग कराने की सुविधा शुरू की गयी है। इसके लिए प्रति ट्रॉली 200 रुपये शुल्क लिए जा रहे हैं।