Honda Activa Electric : देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, Honda Motorcycle and Scooter India ने पिछले साल अपने Electric Scooter ‘Activa e’ को शोकेस किया था।
अब दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे Bharat Mobility Global Expo 2025 में कंपनी ने इस स्कूटर की आधिकारिक कीमत का ऐलान करते हुए इसे बिक्री के लिए launch कर दिया है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने Electric Scooter ‘Activa e‘ की कीमतों का ऐलान कर दिया है। Activa e के Base Variant की कीमत 1.17 लाख रुपये और Top Model रोड सिंक डुओ वेरिएंट की कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
पहले चरण में यह स्कूटर बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध होगा। बेंगलुरु में इसकी delivery फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह अप्रैल 2025 से उपलब्ध होगा।
Electric Scooter की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे केवल 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
नया लुक और डिज़ाइन
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को नए लुक और डिज़ाइन के साथ launch किया गया है। हालांकि Petrol Model Activa के Body और Frame पर आधारित है, लेकिन इसका लुक पूरी तरह से अलग है।
इसमें नया एप्रन, टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप और LED (DRL) शामिल हैं।
लंबी सीट और छोटा फ्लोरबोर्ड इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। स्कूटर के पिछले हिस्से में टेल लैंप यूनिट पर “ACTIVA e:” बैजिंग दी गई है।
102 किमी की रेंज और तीन राइडिंग मोड्स के साथ
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 1.5 kWh की दो स्वैपेबल Battery दी गई हैं, जो एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर Output देती हैं, जिसे 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर Single Charge में 102 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स – स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन – भी दिए गए हैं।
स्वैपेबल बैटरी तकनीक और बैटरी स्वैपिंग सर्विस लॉन्च
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।
HEID ने घोषणा की है कि “नई Honda Activa e:” के लिए बैटरी स्वैप सर्विस फरवरी 2025 से बेंगलुरु और अप्रैल 2025 से दिल्ली और मुंबई में शुरू होगी।
कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक बेंगलुरु में 250, दिल्ली में 150 और मुंबई में 100 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन्स स्थापित करने का है।
1 मिनट में बैटरी स्वैपिंग और घरेलू चार्जिंग सुविधा
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में HEID की बैटरी स्वैपिंग तकनीक दी गई है, जिससे User 1 मिनट से भी कम समय में स्कूटर की बैटरी बदल सकेंगे।
HEID की स्थापना नवंबर 2021 में बैटरी स्वैपिंग सेवाएं शुरू करने के लिए की गई थी, और इस सेवा में यूजर को स्वैपिंग स्टेशन से चार्ज की हुई Battery मिलेगी।
इसके अलावा, ग्राहकों को HEID Mobile App के जरिए बैटरी स्वैपिंग सर्विस की पूरी जानकारी और घरेलू चार्जिंग सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने HPCL, BMRCL, DMRC, और अन्य साझेदारों के साथ पहले ही बैटरी एक्सचेंजर्स स्थापित कर दिए हैं।
80 किमी/घंटा टॉप स्पीड और 7.3 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में तीन राइडिंग मोड्स – इकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट – दिए गए हैं। स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है और यह केवल 7.3 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।