रांची: 26 जनवरी को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से रात दस बजे तक वर्जित रहेगा। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं।
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रांची शहर की ओर आने वाली सड़को द्वारा बड़े वाहन कांके से रांची भाया बोड़ेया, चाईबासा, खूंटी से आने वाले वाहन रांची बिरसा चौक, गुमला सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन कटहल मोड़, गुमला सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन आईटीआई बस पड़ाव, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम, जमशेदपुर से रांची जाने वाले वाहन कुसई घाघरा तक, कांके पतरातु से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक, बूटी मोड़ से रांची होकर बरियातू जाने वाले वाहन बूटी मोड़, कोकर मोड़ से लालपुर जाने वाले कोकर तक ही आ आ सकेंगे।
एसपी ने बताया कि बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गो से नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे।
करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर समारोह में भाग लेने वाले वीआईपी मीडिया वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
बोड़ेया रोड से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे और बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ भी जा सकेंगे।
इसी प्रकार के ब्लॉक की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक होते हुए बरियातू के रास्ते बूटी मोड़ जा सकेंगे।
मान्य पैलेस के तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस के तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा सभी आम जनता ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट करमटोली होकर अपने गंतव्य स्थान जाएंगे।
कांके रोड रातू रोड और रेडियम चौक के तरफ से बोड़ेया रोड, एदलहातू जाने वाले लोग करम टोली चौक, ट्राईबल रिसर्च इंस्टिट्यूट मोड़ होकर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
कांके की ओर से जाने वाले बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे।
छोटी वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप चौक, न्यू मार्केट चौक होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।
पंडरा पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। छोटे वाहन मुख्य मार्ग में आ सकेंगे तथा रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे।
ऑटो रिक्शा, छोटे मालवाहक का प्रवेश सीमित समय सीमा के लिए वर्जित रहेगी। हॉट लिप्स एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
केवल समारोह में भाग लेने जाने वाले वाहनों का प्रवेश होगा। एपीआई मोड़ से सिद्धू कान्हू मोड की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
केवल राज्यपाल और वीवीआईपी वाहनों का प्रवेश होगा। उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई पार्किंग नहीं होगी और रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआइपी एंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित रहेगा।
शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह रहेगा। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए 18 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।
पासधारी वाहनों के मार्ग व पार्किंग
सफेद,पीला,नारंगी पासधारी वाहन रेडियम रोड से उपायुक्त आवास हो कर मोरहाबादी मैदान पहुंचेगे,जबकि हरा पास धारी वाहन करमटोली चौक से बांये मुंड़ कर मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे।
कांके रोड या हरमू की ओर से आने वाले नारंगी पासधारी वाहन हॉट लिप्स चौक,एटीआइ,रणधीर वर्मा चौक,एसएसपी आवास,उपायुक्त आवास से मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे।
शहर के अन्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा। रेडक्रास मोड़ से दादा दादी पार्क तक सड़क पर पार्किंग नहीं होगी तथा प्रवेश वर्जित रहेगा।
पासवाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
सफेद रंग के पासवाले वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी स्थित मुख्य मंच के पीछे होगी। पीले रंग के पासवाले वाहनों की पार्किंग पश्चिमी गैलरी के बगल में होगी।
नारंगी व हरे रंग के पासवाले वाहनों की पार्किंग गांधी प्रतिमा के सामने आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर होगी। सामान्य लोगों के वाहनों की पार्किंग आदिवासी शोध संस्थान के सामने फुटबॉल ग्राउंड में की जायेगी।