रांची: जगन्नाथपुर रथ यात्रा (Jagannathpur Rath Yatra) को लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने मंदिर की ओर जाने वाले कई सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है।
मेला को देखते हुए 16 जगहों पर ड्रॉप गेट (Drop Gate) बनाया गया है।
ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था
– बिरसा चौक से मेला जाने वाले वाहन शहीद मैदान में पार्किंग करेंगे।
– तुपुदाना एवं हटिया से मेला जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे।
– धुर्वा से मेला जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे।
– रिंग रोड से मेला और शहर की ओर आने वाले भारी वाहन एवं हल्का वाहन तिरिल मोड, जेएससीए नार्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपेड में पार्किंग करेंगे।
– बिरसा चौक से रिंग रोड (नया सराय) जाने वाले वाहन शालीमार बाजार व धुर्वा गोलचक्कर प्रभात तारा मैदान, नार्थं गेट तिरिल मोड़ , नया सराय से रिंग रोड होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में पार्किंग करेंगे।
– धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन, प्रभात तारा मैदान नार्थ गेट, तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जायेंगे।
– तिरिल मोड, शहीद मैदान से मौसी बाडी गोलचक्कर तक कार, ऑटो, बाइक का प्रवेश बंद रहेगा।
– प्रभात तारा तीन मुहानी से जगरनाथपुर बाजार तक कार, बाइक और ऑटो का प्रवेश निषेध है।
– HEC, विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगरनाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड जाना हो वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार प्रभात तारा मैदान, JSCA स्टेडियम से दाहिने मुड़ कर तिरिल मोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगें।
– रिंग रोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें शहर की ओर आना हो वैसे वाहन तिरील मोड, JSCA स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होते हुए शहर की ओर आयेगें।
– पुराना विधान सभा की तरफ से जिन्हें मेला जाना हो वैसे बड़ी वाहन, मिनीडोर को शहीद मैदान के पास ही बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।