रांची: राजधानी के कई प्रमुख मार्ग पर शनिवार को वाहनों की आवाजाही में सामयिक परिवर्तन किया गया है।
प्रकाश पर्व पर सिख समाज की ओर से रातू रोड के केएन कॉलोनी से दिन के एक बजे से निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस की ओर से बहाल की गई है।
इस क्रम में दिन के एक से पांच बजे तक रहेगा बंद
इस क्रम में दिन के एक से पांच बजे तक रातू रोड के पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक मार्ग वन वे रहेगा।
वहीं, न्यू मार्केट चौक से महावीर चौक, गांधी चौक से होकर शहीद चौक, मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक से होकर पीपी कम्पाउंड मार्ग पर सुजाता चौक तक शाम चार से रात आठ बजे तक वाहनों के आवागमन पर सामयिक पाबंदी रहेगी।
इसी तरह नगर कीर्तन के मेन रोड में शहीद चौक से पीपी कम्पाउंड तक पहुंचने तक रेडियम रोड से होकर वाहनों का प्रवेश मेन रोड में बंद रहेगा।
इस दौरान रेडियम रोड से मेन रोड की ओर ले जाए जाने वाले वाहन कचहरी चौक, जेल चौक, सरकुलर रोड, लालपुर चौक, डंगराटोली, कांटाटोली, बहुबाजार चौक, सिरमटोली चौक से क्लब रोड होकर सुजाता चौक होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे।