EPF Claims Settlement: कर्मचारी भविष्य निधि के कुछ विड्रॉल क्लेम अब केवल 3 दिन में सेटल होंगे। EPFO ने मेडिकल, एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पज के एडवांस क्लेम के लिए Auto-Mode Settlement की शुरुआत की है।
इससे ह्यूमन इंटरवेंसन खत्म होगा और प्रोसेसिंग तेज होगी।
अभी तक Claim Settlement में मोटे तौर पर 15-20 दिन का समय लगता था। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि EPFA क्लेम सेटलमेंट से पहले ईपीएफ मेंबर की Eligibility, Documents, EPF Account का केवायसी स्टेटस, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स को चेक करता था।
अभी तक जो कंवेंशनल प्रोसेस चल रही थी उसमें अमान्य दावों को अक्सर वापस कर दिया जाता है या अस्वीकार कर दिया जाता है। अब Automated System में उन्हें स्क्रूटनी और अप्रूवल के लिए सेकेंड लेवल पर भेज दिया जाएगा, ताकि कोई भी क्लेम छूट न जाए।