EPFO Members will get Cards Soon: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य जल्द ही दावों के निपटान के बाद सीधे ATM के जरिये अपनी भविष्य निधि को निकाल सकेंगे।
केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा (Sumita Dawra) ने जानकारी देते हुए कहा कि EPFO अपने सात करोड़ से अधिक सदस्यों को बैंकिंग प्रणाली के समान सेवाएं प्रदान करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत दावेदार, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति ATM के माध्यम से अपनी दावा राशि प्राप्त कर सकेंगे।
EPFO के सदस्यों को समर्पित कार्ड मिलेगे
फिलहाल सदस्यों को अपने दावों के Online निपटान के लिए सात से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ता है। दावा निपटान होने के बाद राशि को लाभार्थियों के संबंधित बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया जाता है। हालांकि जल्द ही इस व्यवस्था में बदलाव करने की तैयारी है।
इस योजना के तहत EPFO के सदस्यों को समर्पित कार्ड (Dedicated Card) मिलेगे, जिनका इस्तेमाल ATM से बचत राशि निकालने के लिए किया जा सकेगा। फिलहाल EPFO के लगभग सात करोड़ सदस्य इपीएफ, पेंशन और समूह बीमा योजनाओं के अंतर्गत आते हैं।