नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ खाताधारकों के भविष्य निधि खातों पर ब्याज जमा करने पर काम शुरू हो चुका है। श्रम मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है।
केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस फैसले से 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ ग्राहकों को लाभ होगा।
सूत्रों के अनुसार गंगवार ने कहा है कि कि विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की है कि ग्राहकों को गुरुवार से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाए।
गंगवार ने कहा, “हम जानते हैं कि 2020 में हालात हमारे पक्ष में नहीं रहे।”
जब हमने 2020 की शुरुआत में कहा था कि हम वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो लोग काफी आश्चर्यचकित थे । आज मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं। “
इससे पहले सितम्बर में, ईपीएफओ ने दो अलग-अलग किश्तों में ब्याज राशि भेजने का फैसला किया था लेकिन बाद में मंत्रालय ने ग्राहकों के खाते में एक ही किश्त में 8.5 प्रतिशत की पूरी राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया।
घर बैठे कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस
पीएफ ग्राहक एसएमएस या मिस्ड कॉल के साथ-साथ उमंग ऐप और यूनिफाइड पोर्टल के जरिए घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं।
इसके अलावा 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी आप पीएफ बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।