रांची: झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई।
अंसारी ने कहा कि हज हाउस में दो मंजिला वाहन पार्किंग सुविधा सहित पंचम मंजिल के भवन संधारण (मेंटेनेंस) नहीं होने से भवन में लगे उपकरण खराब हो रहा है।
मेंटेनेंस के लिए तत्काल भवन निर्माण विभाग से अनुरोध किया जाए ताकि हज हाउस में लगे उपकरण का सही देखरेख हो सके।
इसके बाद सक्षम अधिकार से परामर्श प्राप्त कर हज हाउस के मेंटेनेंस कार्य का निर्णय लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य हज समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री से हज समिति के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा एवं देय सुविधा प्रदान के लिए अनुरोध किए जाने संबंधी सर्वसम्मति निर्णय लिया गया ताकि कार्यों का सुचारु रुप से निष्पादन किया जा सके।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य निर्णय लिए गए हैं। बैठक में समिति के सदस्य आबिद हुसैन, शेख बदरुद्दीन, मो इकबाल आलम, खुर्शीद आदि उपस्थित थे।