ESIC में पारा मेडिकल के 1038 पदों पर हो रही बहाली, 30 अक्टूबर तक…

News Aroma Media
2 Min Read

ESIC Paramedical Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ग्रुप-सी पारामेडिकल पदों पर भर्ती (Group-C Paramedical posts Recruitment) के लिए आवेदन जारी किया हैं।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ESIC भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ईएसआईसी भर्ती 2023 अभियान के जरिए पारमेडिकल स्टाफ के कुल 1038 पदों को भरा जाएगा।

ESIC में पारा मेडिकल के 1038 पदों पर हो रही बहाली, 30 अक्टूबर तक…-Restoration is being done on 1038 posts of Para Medical in ESIC, till 30th October…

आवेदन शुल्क

ESIC भर्ती 2023 के लिए जनरल और अनारक्षित वर्ग (General and Unreserved Category) के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST , दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

कैसे करें आवेदन

1. सबसे पहले उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
3. इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ” Click here to Submit an Online Application for Recruitment to the Paramedical Posts in ESIC”
4. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड (Documents Upload) कर आवेदन फॉर्म भरें।

- Advertisement -
sikkim-ad

ESIC में पारा मेडिकल के 1038 पदों पर हो रही बहाली, 30 अक्टूबर तक…-Restoration is being done on 1038 posts of Para Medical in ESIC, till 30th October…

महत्वपूर्ण तिथियां

1. ऑनलाइन आवेदन शुरूः 1 अक्टूबर, 2023
2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर, 2023
3. सुधार विंडो बंद: 30 अक्टूबर, 2023
4. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर, 2023
5. आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2023 तक

रिक्तियों का विवरण

बिहार: 64 पद
चंडीगढ़ और पंजाबः 29 पद
छत्तीसगढ़ः 23 पद
दिल्ली एनसीआर मेंः 275 पद
गुजरातः 72 पद
हिमाचल प्रदेशः 6 पद
जम्मू और कश्मीरः 9 पद
झारखंडः 17 पद
कर्नाटकः 57 पद
केरलः 12 पद
मध्य प्रदेशः 13 पद
महाराष्ट्रः 71 पद
नार्थ ईस्टः 13 पद
ओडिशाः 28 पद
राजस्थानः 125 पद
तमिलनाडुः 56 पद
तेलंगानाः 70 पद
उत्तर प्रदेशः 44 पद
उत्तराखंडः 9 पद
पश्चिम बंगालः 42 पद

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply