देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत: नितिन गडकरी

उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, ऐसे में सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन बनाया है।

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को वैकल्पिक एवं जैव ईंधन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की शुरुआत होगी।

वैकल्पिक ईंधन पर अलग तरह के प्रयोग किये गये हैं

गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि पेट्रोल और डीजल के कारण भी प्रदूषण फैलता है। सरकार ने वैकल्पिक ईंधन और जैव ईंधन (Bio Fuel) को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं।

वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuel) पर अलग तरह के प्रयोग किये गये हैं। देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की शुरुआत होगी। इथेनॉल को हम बढ़ावा दे रहे हैं। ई-वाहन और हाइड्रोजन (Hydrogen) वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) भविष्य का ईंधन है, ऐसे में सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन बनाया है। देश में शत-प्रतिशत इथेनॉल (Ethanol)वाली गाड़ी लॉन्च होगी।

भारत को ऊर्जा निर्यात करने वाले देश के रूप में स्थापित करना है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article