यूरोपीय संघ ने बच्चों को Moderna का टीका लगाने, pfizer के Booster डोज को मंजूरी दी

News Aroma Media
2 Min Read

एम्सटरडम: यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कहा है कि उसने छह से 11 साल आयुवर्ग के बच्चों/किशारों के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए मॉडेरना के टीके को मंजूरी दे दी है।

साथ ही एजेंसी ने 12 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए फाइजर के बूस्टर डोज की अनुमति दे दी है।

औषधि एजेंसी का कहना है कि इस कदम से यूरोप में कोविड-19 से बच्चों के बचाव में मदद मिलेगी।

यूरोपीय संघ के नियामक टीका प्रमुख डॉक्टर मार्को कावलरी ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बच्चों को लगाए जाने वाले मॉडेरना के कोविड रोधी टीके की खुराक अन्य किशारों (12 से 18 साल) और वयस्कों को दिए जाने वाली खुराक की आधा होगी।

उन्होंने कहा कि पहले से कोविड रोधी टीका लगवा चुके लोग बूस्टर डोज के रूप में मॉडेरना का टीका लगवा सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

फाइजर-बायोएनटेक के टीके को नवंबर 2021 में पांच साल या उससे ज्यादा आयु के बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गयी थी।

कावलरी ने कहा कि इजराइल और अमेरिका सहित अन्य देशों से 4,00,000 से ज्यादा बच्चों से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, 12 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक टीके की तीसरी खुराक सुरक्षित है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी नये सुरक्षा संकेत की पहचान नहीं हुई है।’’

Share This Article