Eun Suk Eol होंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति

News Desk
1 Min Read

सियोल: पीपुल्स पावर पार्टी के नेता यून सुक इयोल दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक बैलेट पेपर्स की गिनती पूरी हो चुकी है।

इयोल ने गुरुवार को कहा कि वे संविधान का सम्मान करेंगे और विपक्ष के साथ मिलकर काम करेंगे दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था।

रूढ़िवादी पूर्व महाअभियोजक यून सुक इयोल को उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार ली जेई म्युंग से कड़ा मुकाबला करना पड़ा। इयोल मई में राष्ट्रपति पद और दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता के तौर पर पांच साल का कार्यकाल संभालेंगे। अमेरिका ने इयोल को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article