European Central Bank ने की ब्याज दर में बढ़ोतरी की तैयारी

Central Desk
1 Min Read

फ्रैंकफर्ट: महंगाई पर काबू पाने की कवायद के तहत यूरोपीय केंद्रीय बैंक ब्याज दर (European Central Bank Interest Rate) बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

इससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों (US Federal Reserve Rates) में बढ़ोतरी कर चुका है। हालांकि, इस कदम से मंदी गहराने की आशंका भी जताई जा रही है।

विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक (European Central Bank) की प्रशासनिक परिषद की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी होनी तय है और अब केवल यह देखना है कि बढ़ोतरी कितनी (आधा % अंक या तीन-चौथाई) होती है।

Bank ने जुलाई में अपनी आखिरी बैठक में 11 वर्षों में पहली बार दरें बढ़ाई थीं। इस दौरान बैंक ने दर को आधा % बढ़ाया।

यूरोप में मुद्रास्फीति इस समय दो % के लक्ष्य से ऊपर चल रही है।

कई अर्थशास्त्रियों ने इस वर्ष के अंत तक यूरो क्षेत्र के मंदी में डूबने की आशंका जताई है। मौजूदा मुद्रास्फीति ने किराने के सामान से लेकर रोजमर्रे के सामान तक सब कुछ महंगा कर दिया है, जिससे आजीविका का संकट पैदा हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article