वैक्सीन लेने के बाद भी डेमोक्रेटिक सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव

Central Desk
1 Min Read

वॉशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद स्टीफेन लिंच वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। वो मैसाचुसेट्स से सांसद हैं।

द हिल न्यूज वेबसाइट ने शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि लिंच को फाइजर और बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली थी और वो 20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने से पहले कोरोना निगेटिव थे।

सांसद प्रवक्ता, मौली रोज टार्पी ने एक बयान में शनिवार को कहा, आज दोपहर अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीफन एफ. लिंच का कॉविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

टार्पी ने कहा कि लिंच को आइसोलेट कर दिया गया है और आने वाले हफ्ते में प्रॉक्सी से मतदान करेंगे।

हालांकि लिंच में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के अनुसार, टीकाकरण के बाद शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होने में कुछ हफ्ते लगते हैं।

इसका मतलब यह है कि कोई व्यक्ति टीके के बाद भी वायरस से संक्रमित हो सकता है।

Share This Article