सरकार के मंत्रिमंडल पर मंत्रियों को भी भरोसा नहीं: भानु प्रताप

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) के कटौती प्रस्ताव के पक्ष में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) ने कहा कि सदन में शुक्रवार को मूल बजट आने वाला है। उन्होंने कहा कि जब कल बोड़ा भरकर पैसा लाने वाले हैं तो आज कटोरा लेकर क्यों आये हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का हाल यह है कि पहले अल्लाह के नाम पर Vote  मांगते हैं फिर सदन में कटोरा लेकर पैसा मांगते हैं। उन्होंने कहा कि चरित्रहीन सरकार (Characterless Government) के मंत्रिमंडल पर मंत्रियों को भी भरोसा नहीं है।

Share This Article