अब भी हजारों पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं, जानें ताजा अपडेट

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teachers) के प्रमाण पत्रों की जांच का समय समाप्त होने में मात्र 6 दिन बचे हैं। बावजूद इसके आज भी करीब 21 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं हो सकी है।

31 दिसंबर तक 61 हजार शिक्षकों के Certificates की जांच का पूरा होने वाले काम में अभी तक 40 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो सकी है।

ऐसे में सवाल खड़ा होता है क्या अब 6 दिन में 21 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो सकेगी। बता दें कि इन प्रमाण पत्रों की जांच के बाद शिक्षकों को आकलन परीक्षा (Assessment test) में शामिल होना है।

उल्लेखनीय है कि 61421 पारा शिक्षकों में से 47191 शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होना है और इनमें से भी मात्र 29800 ने ही आवेदन जमा किए हैं। शिक्षकों को सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पांच दिसंबर तक का समय दिया था।

अब भी हजारों पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं, जानें ताजा अपडेट - Even now the verification of certificates of thousands of mercury teachers is not complete, know the latest updates

- Advertisement -
sikkim-ad

शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होना भी है जरूरी

आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी। एक शिक्षक को परीक्षा में शामिल होने का चार अवसर दिया जायेगा।

कोई शिक्षक अगर परीक्षा में शामिल नहीं होता है, तो उनका एक अवसर समाप्त हो जायेगा। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) सफल पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल नहीं होना है।

बता दें कि साल 2021 के बाद से झारखंड में पारा शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment) बंद है। स्थिति ये है कि पिछले 11 साल में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हुई है।

Share This Article