झारखंड से हज पर जाने वाले हर यात्री को देने होंगे ₹376000, फ्लाइट में बैठने से…

तकनीकी कारणों से रांची से मदीना भेजा जाना संभव नहीं है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : केंद्रीय हज कमेटी के CEO मोहम्मद याकूब शेख (Yakub Shaikh) ने झारखंड हज कमेटी (Haj Committee) को पत्र लिखकर यह बताया है कि यहां से हज पर जाने वाले हर यात्री को 3 लाख, 76 हजार 399 रुपए जमा करने होंगे।यह राशि विमान में बैठने से पहले जमा करनी होगी।

यह भी बताया गया है कि रांची इम्बार्केशन प्वाइंट से हज की यात्रा (Haj journey from Ranchi Embarkation Point) पर जाने वाले यात्रियों को अब कोलकाता से मदीना भेजा जाएगा। तकनीकी कारणों से रांची से मदीना भेजा जाना संभव नहीं है।

Share This Article