नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश के सभी वर्गों का विकास करने के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी केंद्रीय योजनाओं का बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है।
लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए नकवी ने कहा कि उनकी सरकार से पहले देशभर में तीन करोड़ शैक्षिक सशक्तिकरण के लाभार्थी थे लेकिन मोदी सरकार के समय इन लाभार्थियों की संख्या चार करोड़ से अधिक हो गई है।
साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत मोदी सरकार से पहले छह लाख 94 हजार लाभार्थी थे लेकिन उनकी सरकार में लाभार्थियों की संख्या करीब साढ़े आठ लाख हो गई है।
अल्पसंख्यक कार्यमंत्री ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि महिलाओं और लड़कियों को सशक्तिकरण करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर महिलाओं को सशक्त किया।