नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक खूबसूरत महिला टीचर (Female Teacher) लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस महिला की खूबसूरती देख हर कोई हैरान है।
दरअसल इस महिला टीचर (Female Teacher Jolene Diaz) की एक 22 साल की बेटी है। और इस उम्र में भी महिला टीचर इतनी जवान और खूबसूरत दिखती हैं।
लोग महिला टीचर की उम्र के बारे में पूछ रहे हैं और उनकी सही उम्र का पता चलते ही लोग हैरान रह जा रहे हैं।
करीब 6 लाख 40 हजार फॉलोअर्स है महिला के
महिला टीचर ने दावा किया है कि जब भी लोगों को मेरी उम्र का अंदाजा होता है तो हर कोई हैरान रह जाते हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) पर महिला ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसकी लोग खूब तारीफ करते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके करीब 6 लाख 40 हजार फॉलोअर्स हैं।
महिला की है 22 साल की एक बेटी
इस महिला टीचर की उम्र 45 साल है। 45 साल की इस महिला का नाम जोलीन डियाज (Jolene Diaz) है। वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) की रहनेवाली हैं।
अपनी जवान लुक की वजह से वह इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर (Popular) हैं। जोलीन की एक 22 साल की बेटी भी है। उन्होंने कहा कि उम्र में 23 साल के अंतर के बावजूद लोग हम मां-बेटी को दो बहनें समझ लेते हैं।
अक्सर लड़के डेट के लिए पूछते हैं जोलीन को
जोलीन ने बताया कि वह सिंगल मदर हैं। लेकिन जवान लड़के भी रेगुलरली प्राइवेट मैसेज में डेट के लिए पूछते रहते हैं। आमतौर पर जोलीन फैन्स (Fans) को जवान दिखने के टिप्स और ट्रिक्स (Tips and Tricks) भी बताती हैं।
उन्होंने बताया कि पुराने जमाने का स्वच्छ जीवन जीने के तरीके को अपनाने की वजह वह जवान और खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने कहा कि 12-13 साल की उम्र से ही वह अपनी त्वचा का ख्याल रख रही हैं।
जोलीन की एक फोटो पर एक यूजर ने लिखा- मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि तुम 45 की कैसे हो। दूसरे ने लिखा- तुम मां हो या बेटी। तीसरे ने लिखा- तुम्हारा जन्म गलत जेनरेशन (Generation) में हो गया है।
जोलीन ने बताया कैसे हुई सोशल मीडिया पर पॉपुलर
फॉक्स न्यूज (Fox News) से बातचीत के दौरान जोलीन ने बताया कि कैसे वह सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर हो गईं। उन्होंने कहा- असल में मेरी बेटी ने मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। और यहीं से सबकुछ शुरू हुआ था।
जोलीन ने बताया कि आमतौर पर उन्हें हजारों जवान पुरुष डेट के लिए पूछते रहते हैं। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया (Social Media) पर जवान पुरुष मुझे मैसेज करते रहते हैं।
ज्यादातर मैसेज बहुत पोलाइट होते हैं और वे लोग कॉम्प्लिमेंट (Compliment) देते और पॉजिटिव लाइफस्टाइल (Positive Lifestyle) को प्रमोट करने के लिए मेरी तारीफ करते हैं।