रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीण इलाकों से हाईटेंशन तार की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। मामले में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके निशानदेही पर लगभग 10 क्विंटल तार बरामद किया गया है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपितों में राजू कुमार, राजेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा स्थित एसआरएल लॉजिस्टिक के गोदाम पर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में हाईटेंशन तार की बरामदगी की गयी।
पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए आरोपितो का एक बड़ा नेटवर्क हाईटेंशन तार चोरी करने के लिए सक्रिय है।
खलारी से चोरी हुए हाईटेंशन तार को लेकर एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी।
इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में बनी टीम ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।