रांची: रांची के मांडर थाना क्षेत्र के बूढ़ा खूखरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम ने सोमवार को बूढ़ा खूखरा गांव के मोहम्मद फिरोज के घर छापेमारी की।
छापेमारी के क्रम में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।
पुलिस ने मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि फिरोज ने कई और लोगों के नाम बताए हैं।
जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस ने वहां से भारी में मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किये हैं।
साथ ही हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं।
मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिरकार अवैध हथियारों का यह कारखाना किसकी शह पर चल रहा था।
साथ ही इस गन फैक्ट्री चलाने के तार कहां से जुड़े हुए हैं।