UPSC Exam Calendar: UPSC की परीक्षाएं मई महीने से शुरू होंगी। UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination) का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी वर्ष का संभावित परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। UPSC की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
NDA और CDS की परीक्षा
UPSC की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (Indian Engineering Services) की पीटी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को ली जाएगी।
CISF AC LDCE 2024 का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा। IES , ISS परीक्षा 21 जून को और UPSC NDA और CDS परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से शुरू
UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Main Exam) 20 सितंबर से शुरू होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी। वहीं भारतीय वन सेना मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगी। आयोग ने रद्द होने वाली परीक्षाओं की भी तैयारी कर ली है।
अगर UPSC की कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 10 अगस्त, 198 अक्टूबर और 21 दिसंबर 2024 को रिजर्व तिथि को होगी।