आज CTET की परीक्षा, जानिए परीक्षा में शामिल होने से पहले ड्रेस कोड और कुछ महत्वपूर्ण बातें

News Desk
2 Min Read

CTET 2024 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा  (Exam) आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जान लेना अतिआवश्यक है।

वहीं अधिकतर परीक्षार्थी परीक्षा में जाने से पहले ड्रेस कोड को लेकर भी काफी चिंतित रहते हैं क्योंकि इन परीक्षाओं में कई चीजों को अपने साथ ले जाना या पहनने पर प्रतिबंध होता है।
तो चलिए आपको बताते हैं इस परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और साथ में कुछ महत्वपूर्ण बातें।

इन बातों का रखें खास ख्याल

० उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है क्योंकि इनके बिना उन्हें वहां प्रवेश नहीं मिलेगा।
० परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है।
० परीक्षा शुरू होने के एक मिनट बाद भी किसी को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी, इसलिए रिस्क न लेकर जल्दी परीक्षा केंद्र में पहुंच जाएं।
० परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि इयरफोन, हेडफोन , ब्लूटूथ नेकबैंड, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच ले जाना बिल्कुल मना है।

क्या है ड्रेस कोड?

CTET की परीक्षा में विशेष तौर से कोई निर्धारित ड्रेस कोड नहीं होती हालांकि कुछ चीजों से बचना चाहिए, जैसे कि अगर आप एक महिला उम्मीदवार हैं तो किसी प्रकार के

आभूषण, ब्रेसलेट, चूड़ियां पहनने से बचें, एक और निर्देश ये है कि कम से कम पॉकेट वाले कपड़े पहनें और कोशिश करें कि आप ढीले और कंफर्टेबल कपड़े पहनें ताकि आप परीक्षा के दौरान आराम से अपनी परीक्षा लिख सकें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article