रांची: राज्य से बढ़ियां खिलाड़ी निकले इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। इसके मद्देनजर सरकार झारखंड में खेल के विकास के लिए खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर (Khelo India Excellence Center) शुरू करने की तैयारी कर रही है।
केंद्र सरकार की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण (Sai) की ओर से रांची में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर (Center of Excellence Center) खुलने जा रही है।
अन्य राज्यों में भी हो चुकी है इसकी शुरुआत
इस सेंटर में मुख्यत: तीन खेलों के लिए स्पेशलिस्ट खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। इन खेलों में हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी (Hockey, Athletics and Archery) शामिल हैं। यह सेंटर रांची के Mega Sports Complex Hotwar में खोला जाएगा।
इस सेंटर के खुलने से झारखंड के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और भी ज्यादा बेहतर करने का मंच मिल जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्रालय (Union Sports Ministry) की ओर से साई के सहयोग से देश के सभी राज्यों में एक-एक एक्सीलेंस सेंटर खोला जाना है। अन्य राज्यों में इसकी शुरुआत हो भी चुकी है।
झारखंड में इस एक्सीलेंस सेंटर का कार्यान्वयन एजेंसी झारखंड खेल प्राधिकरण (Jhasa) को बनाया गया है। बहुत जल्द ही साझा और साई के बीच औपचारिक एमओयू होने वाला है।
139 खिलाड़ियों के लिए सारी व्यवस्थाओं के साथ यह सेंटर शुरू किया जाएगा
यह सेंटर खोलने के लिए झारखंड सरकार से साई ने पहले ही प्रस्ताव मांगा गया था। साई के प्रस्ताव पर यह सेंटर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार (Mega Sports Complex Hotwar) में खुलने वाला है।
इसके बाद कार्यान्वयन एजेंसी झासा (Agency Jhasa) की ओर से खिलाड़ियों के लिए आवासीय और प्रशिक्षण सुविधा के अनुसार आवश्यक सामानों की रिपोर्ट मांगी गई थी।
साझा ने सारी रिपोर्ट साई (Sai) को भेज दिया है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर इसके तहत 139 खिलाड़ियों के लिए सारी व्यवस्थाओं के साथ यह सेंटर शुरू किया जाएगा। इस सेंटर में राज्य के खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा
एक छत के नीचे ही खिलाड़ियों को सारी सुविधा मिलेगी। यह व्यवस्था खेलो इंडिया के Norms के आधार पर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
इस संबंध में झारखंड की खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने बताया कि रांची में साई का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस (Center Of Excellence) शुरू किया जाएगा, जिसमें तीन खेल शामिल रहेंगे।
खेलो इंडिया गाइडलाइन (Khelo India Guidelines) के आधार पर साझा की ओर से पूरी जानकारी साई को भेज दी गई है। सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा।