Illegal Mahua Liquor Recovered : चाईबासा (Chaibasa) शहरी क्षेत्र के कई जगहो पर उत्पाद विभाग (Product Department) ने छापामारी का 60 लीटर अवैध महुआ शराब (Illegal Mahua Liquor) बरामद किया।
साथ ही तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जिसमें मेरी टोला निवासी सुमन लकड़ा,कालो मुनी टोप्पो और सोमनाथ टोप्पो शामिल है।
मामले में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि शहर के मेरीटोला में कई जगहों पर अवैध रूप से महुआ देशी शराब बेचा जा रहा है।
जिसके बाद सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम ने कई स्थानो पर छापामारी करते हुए मेरी टोला पहुंची।
जहां सुमन लकड़ा ,कालो मुनी टोप्पो और सोमनाथ टोप्पो के घर छापामारी के दौरान तीनों के घर से 20,20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।