एक्साइज टीम ने छापा मारकर अवैध मिनी वाइन फैक्ट्री पकड़ी, 17 पेटी शराब…

झारखंड के बाहर बिकने वाली नकली शराब और ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों के अलावा होलोग्राम और स्टीकर को भी टीम ने बरामद किया है

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर: शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) की एक्साइज यानी आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने सिदगोड़ा के बाबूडीह में रेड मार कर अवैध मिनी वाइन फैक्ट्री (Illegal Mini Wine Factory) का पता लगाया है।

छापेमारी के दौरान 17 पेटी शराब पकड़ी गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

टीम शराब को जब्त कर ऑफिस (Office) ले गई और आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाग गया फैक्टरी संचालक

बताया जा रहा है कि विभाग को अवैध मिनी शराब फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी।

टीम को देखकर संचालक मौके से फरार हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड के बाहर बिकने वाली नकली शराब और ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों के अलावा होलोग्राम और स्टीकर को भी टीम ने बरामद किया है।

Share This Article