Excitel Smart TV स्मार्ट Wi-Fi plan के साथ भारत में लॉन्च, 999 रुपये का मंथली प्लान

कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, USB और AV पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 512MB RAM और 4GB On Board स्टोरेज दी गई है

News Desk
3 Min Read

Excitel Smart TV : Excitel ने Excitel Smart TV को Smart Wi-Fi Plan के साथ भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। इसे मार्केट (Market) में एक किफायती मंथली रेंटल फीस (Monthly Rental Fee) के साथ लॉन्च किया गया है।

फिलहाल लेटेस्ट प्लान दिल्ली (Delhi) में Excitel ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। ऐसा पहली बार है जब कोई ब्रॉडबैंड (Broadband) और होम इंटरनेट प्रोवाइडर (Home Internet Provider) भारत में WiFi Plan के साथ स्मार्ट TV प्रदान कर रहा है।

999 रुपये के इस प्लान में 300 Mbps तक हाई-स्पीड इंटरनेट, 32 इंच का फ्रेमलेस स्मार्ट LED TV, 6 ओटीटी ऐप्स और 300 से ज्यादा Live TV चैनल प्रदान किए जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में लेटेस्ट Excitel Smart TV के साथ Smart Wi-Fi Plan के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Excitel Smart TV स्मार्ट Wi-Fi plan के साथ भारत में लॉन्च, 999 रुपये का मंथली प्लान- Excitel Smart TV launched in India with Smart Wi-Fi plan, Rs 999 monthly plan

सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए 11,988 रुपये

Excitel के स्मार्ट Wi-Fi Plan के साथ Smart TV Users को कई मनोरंजन ऑप्शन (Entertainment Option) के साथ फास्ट स्पीड वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रदान करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूजर्स को स्मार्ट TV और OTT Apps समेत सभी फायदों का लाभ उठाने के लिए मंथली मेंबरशिप के लिए Sign Up करना होगा।

इस प्लान की कीमत एक महीने के लिए 999 रुपये और सालाना Subscription के लिए 11,988 रुपये है। Router and Installation के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है।

Excitel Smart TV स्मार्ट Wi-Fi plan के साथ भारत में लॉन्च, 999 रुपये का मंथली प्लान- Excitel Smart TV launched in India with Smart Wi-Fi plan, Rs 999 monthly plan

32 inch का फ्रेमलैस स्मार्ट TV

इस प्लान में HD-Ready LED Display वाला 32 इंच का Frameless Smart TV दिया गया है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। यह स्मार्ट TV एंड्रॉयड TV OS 9.0 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, USB और AV पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 512MB RAM और 4GB On Board स्टोरेज दी गई है।

Excitel Smart TV स्मार्ट Wi-Fi plan के साथ भारत में लॉन्च, 999 रुपये का मंथली प्लान- Excitel Smart TV launched in India with Smart Wi-Fi plan, Rs 999 monthly plan

Smart TV में 6 OTT Aps का मिलेगा एक्सेस

Excitel इस स्मार्ट टीवी के साथ 1 साल की Onsite Warranty प्रदान करता है। Smart Wi-Fi Plan के साथ Smart TV में 6 OTT ऐप्स जैसे कि Alt Balaji, Hungama Play, Hungama Music, Shemaroo, Epic On और Playbox TV का एक्सेस शामिल हैं।

Excitel Smart TV स्मार्ट Wi-Fi plan के साथ भारत में लॉन्च, 999 रुपये का मंथली प्लान- Excitel Smart TV launched in India with Smart Wi-Fi plan, Rs 999 monthly plan

इसके अलावा भी नए यूजर्स को प्लान में 300 Live TV Channel का एक्सेस मिलता है।

TAGGED:
Share This Article