खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय (Civil Court) में लोक अदालत (Lok Adalat) सह मध्यस्थता विषय पर विशेष कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि सभी सुलहनीय और दीवानी मामले को न्यायालय मध्यस्थता के माध्यम से सुलह कराता है।
मामलों के निष्पादन के लिए 3 बैंचों का गठन
Lok Adalat में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 3 बैंचों का गठन कर न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्रीलिटिगेशन (Prelitigation) से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।
डालसा सचिव ने बताया कि Lok Adalat में 12 मामलों का निष्पादन किया गया और दो लाख 28 हजार 88 रुपये राशि का सेटलमेंट (Settlement) किया गया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, SDJM दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, डालसा के स्टाफ अनीश भारद्वाज डालसा के PLV नरेश कुमार महतो, अंजू कच्छप आदि उपस्थित थे।