खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय खूंटी (Civil Court Khuti) में शनिवार को लोक अदालत (Lok Adalat) मध्यस्थता विषय पर विशेष कानूनी जागरुकता शिविर (Special Legal Awareness Camp) का आयोजन किया गया।
डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार के अनुसार लोक अदालत में पांच बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 15 मामलों का निष्पादन किया गया और छह लाख 52 हजार 314 रुपये की राशि का सेटलमेंट (Settlement) किया गया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, SDJM दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, डालसा कर्मचारी अवनीश भारद्वाज, DLSA के PLV नरेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।