रांची लोक अदालत में 37 मामलों का निष्पादन

लोक अदालत में सात बैंच का गठन किया गया, कुल 37 वादों का निष्पादन किया गया

News Aroma Media
0 Min Read

रांची: रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत (Public Court) का आयोजन किया गया।

लोक अदालत में सात बैंच का गठन किया गया। कुल 37 वादों का निष्पादन किया गया और पांच लाख 72 हजार 514 रुपये का निष्पादन विभिन्न केसों (Case) में किया गया।

Share This Article