खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय खूंटी (Behavioral Court Khunti) में लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया गया।
विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए लोग अदालत (Lok Adalat) में पांच बैंचों का गठन किया गया था, जहां न्यायालय (Court) में लंबित तथा प्री लिटिगेशन (Pre-Litigation) से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया।
लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय (Civil and Criminal Court) के सुलहनीय प्रकृति के मामले, NI Act और बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर कई लोग के उपस्थित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि पांच बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित (Pending) छह मामलों का निष्पादन (Executed) किया गया तथ 16350 रु का सेटलमेंट (Settled) किया गया।
इस अवसर पर जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश बाउरी, निबंधक तुषार आनंद, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, पैनल अधिवक्ता और डालसा के स्टाफ अवनीश भारद्वाज के अलावा PLV उपस्थित थे।